कलेक्टर अवनीश शरण ने की मार्मिक अपील, कहा “ख़राब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले मेरा देख लें 10वीं का रिजल्ट”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट से पहले कलेक्टर अवनीश शरण ने एक की मार्मिक अपील की है। बिलासपुर कलेक्टर ने अपने X अकॉउंट पर ट्वीट कर यह अपील की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम आ रहे हैं। ख़राब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें।

कलेक्टर बोले- घबराएं नहीं और निरंतर प्रयास करते रहें 

इस पूरे मामले पर जब हमनें कलेक्टर अवनीश शरण से बातचीत तो उन्होंने बताया कि, मैंने अपना 10 वीं का रिजल्ट शेयर किया है। जिसमें मैं भी एक एवरेज छात्र के जैसा ही था। इसलिए मैं छात्रों से अपील करना चाहता हूं कि, ख़राब परीक्षा परिणाम आने पर घबराने नहीं और निरंतर प्रयास करते रहें। आपको सफलता जरूर मिलेगी। स्वयं मैंने सिविल सेवा की परीक्षा द्वितीय प्रयास में पूरी की थी और मेरा पूरे देश में 77 वां स्थान था।

छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं अवनीश शरण

आपको बता दें कि, कलेक्टर अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी कहानियों से लोगों को मोटिवेट करते रहते हैं। साथ ही रोचक और ज्ञानवर्द्धक वीडियो भी शेयर करते हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *