वन विभाग गीदम परिक्षेत्र द्वारा राष्ट्रीय वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह पर प्रतियोगिताएं हुआ आयोजित

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 200 बच्चों ने लिया हिस्सा 

गीदम/दांतेवाड़ा| राष्ट्रीय वन्यप्राणी सरंक्षण सप्ताह 2022 के अवसर पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वन विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर के आदेश तथा मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, गीदम परिक्षेत्र दंतेवाड़ा वन मंडल के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा जागरूकता कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किया गया। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र गीदम द्वारा ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया एवं आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के सहयोग से विद्यालय के परिसर पर सोमवार को वन्य एवं वन्यप्राणियों का मानव जीवन में महत्व विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि उप वन मंडलाधिकारी गीदम जितेंद्र साहू ने वन्यप्राणी संरक्षण एवं आवश्यकता के बारे में समझते कहा कि मानव जीवन में वन्य के साथ साथ वन्यप्राणियों का विशेष महत्व है, जिससे प्रकृति का प्रारंभ आधारित है। विशिष्ठ अतिथि वन परिक्षेत्र अधिकारी गीदम दशांश सूर्यवंशी एवं सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी के राजू ने कहा कि पौधारोपण, वन्य एवं वन्यप्राणी का आवश्यकता मानव जीवन में बहुत ही जरूरी है। प्रतियोगिता का दौरान वन विभाग एसडीओ जितेंद्र साहू, दशांश सूर्यवंशी एवं आस्था विद्या मंदिर प्राचार्या गोपाल पांडे ने अवलोक किया तथा बच्चों को प्रोत्साहन किया। सहयोगी संस्था ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के डायरेक्टर तथा आस्था विद्या मंदिर के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ ने कार्यक्रम संचालन किया तथा उन्होंने कहा कि जल-जंगल-जमीन संतुलन बनाए रखना एवं जैविकवैविध्य का संपूर्ण रूप से मौजूदगी केवल पृथ्वी पर ही संभव है, जिसे सरंक्षण करना बहुत जरूरी है। पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन से पर्यावरण संरक्षण के लिए समझौता ज्ञापन किया जाएगा।

चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर जावंगा, सरस्वती शिशु मंदिर गीदम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय करली, एकलव्य कन्या आदर्श आवासीय विद्यालय कटेकल्याण, शासकिया कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जावंगा, कन्या शिक्षा परिसर जावंगा के कुल 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। दोनो विधाओं में प्राथमिक, पूर्व-माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को अतिथियों ने प्रमाणपत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया। इस इस कार्यक्रम में गीदम वन परिक्षेत्र कर्मचारी प्रविंद्र राय, महेश मरकाम, लक्ष्मीप्रसाद चोलकी, नीलंबर तामो, कृष्ण ठाकुर, निर्णायक मुन्नालाल मरकाम, जयप्रकाश यदु, नाथूराम अनंत, सहयोगी शिक्षक गौतम ध्रुव, दशरथ मांडवी, विश्वजीत साहू, स्वेता जैन, सीमा चौहान, चंद्रमणि तावड़े, मुन्नी साहू, साधना भारद्वाज ने उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *