श्योपुर : जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट की गिनती पॉलिटेक्निक कॉलेज में पूरी हो चुकी है. इसमें प्रदेश सरकार में वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7,228 वोट से जीत दर्ज की है.
इधर बीजेपी ने दोबारा काउंटिंग की मांग की है. इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों को आवेदन भी दिया है.
सत्य की जीत हुई- जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत पर खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करके लिखा है सत्य की जीत हुई! जय संविधान, जय कांग्रेस, जय हिंद. इसके साथ ही पटवारी ने 16 अक्टूबर का एक वीडियो जारी किया.
मुकेश मल्होत्रा 7 हजार 228 वोट से जीते
विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले. वहीं बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट मिले. इस तरह रावत 7 हजार 228 वोट से हार गए.