सोनिया महतारी के आदेश पर छत्तीसगढ़ के बाहर से राज्यसभा सांसद बनाकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया : सांसद संतोष पांडे

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर| भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजनंदगांव से लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के लिए छत्तीसगढ़ महतारी का नहीं सोनिया महतारी का आदेश सर्वोपरि है इसीलिए ही छत्तीसगढ़ महतारी की कोख को शर्मसार करते हुए छत्तीसगढ़ के बाहर से राज्यसभा के सांसद बनाए गए।

सांसद संतोष पांडे ने कहा हमने तो छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर  गौरव दिवस मनाया है घरों में दीप प्रज्वलित किए , छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करने हेतु अटल जी को धन्यवाद दिया है, हम सांसदों ने तो आपको महज 3 साल में केंद्र सरकार से 1 लाख 40 हजार करोड रुपए दिलवाए हैं ।भाजपा, कांग्रेस की तरह नफरत की राजनीति नहीं करती माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी को यह मालूम था कि छत्तीसगढ़ राज्य बनाने पर सत्ता हासिल नहीं होगी, तो भी राज्य बनाया और आज मोदी जी को भी यह मालूम है कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है तो भी उन्होंने इतने पैसे केंद्र से राज्य को दिए हैं साथ ही यह जो धान खरीदी राज्य कर रहा है उसका भी 80 फ़ीसदी से ज्यादा पैसा केंद्र सरकार से आता है।

श्री संतोष पांडे ने कहा कि सोनिया महतारी के कहने पर बनाए गए राज्यसभा सांसदों की वकालत मत करिए आपने  सोनिया महतारी के आदेश को मानते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की कोख को शर्मसार किया है और यह पूरा प्रदेश अब सोनिया महतारी के आदेश पर बनाए गए राज्यसभा सांसदों को ढूंढ रहा है जो कि लापता है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *