रायपुर : छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लेकर सियासत गरमाई हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडी गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए गए पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को नक्सलवाद समर्थक मानसिकता वाला करार दिया था. अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा- ‘जब तड़ीपार जैसे व्यक्ति को इस देश का गृह मंत्री बनाया जा सकता है, तो किसी जज को उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाने में क्या गलत है?’ बघेल के इस बयान को लेकर अब भाजपा हमलावर हो गई है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संतोष पाण्डेय ने निशाना साधा है. साथ ही गृह मंत्री विजय शर्मा और डिप्टी सीएमअरुण साव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
‘बस्तर में आदिवासियों की हत्या के साथ कांग्रेस …’
भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संतोष पांडे ने कहा- ‘कांग्रेस का हाथ माओवादियों के साथ है. कांग्रेस बस्तर में आदिवासियों की हत्या के साथ है. अमित शाह के लिए भूपेश बघेल का शब्द आपत्तिजनक है. ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. कांग्रेस के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. कोयला घोटाला समेत कई मामले सामने आए हैं. उपराष्ट्रपति के कांग्रेस उम्मीदवार ने आदिवासियों और सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला दिया. अगर सलवा जुडूम संस्था चलती तो जल्द ही खत्म हो जाता. बी सुदर्शन रेड्डी को कांग्रेस द्वारा उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना देश के लिए चिंताजनक है. भूपेश बघेल के पिता जी बड़बोले थे. सनातन के विरोध में हिंदुत्व का विरोध उनका स्वभाव रहा. जैसा पिता होगा वैसे ही उनका बेटा होगा.’
‘कांग्रेस को अपने गिरिबान में झांककर देखना चाहिए’
भूपेश बघेल के बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- ‘अमित शाह पर जब गलत आरोप लगा उन्हें गलत ढंग से जेल भेजा जा रहा था. तब अमित शाह ने इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस को अपने गिरिबान में झांककर देखना चाहिए.’
‘अपना अस्तित्व बताने के लिए संघर्ष कर रहे हैं…’
वहीं, इस मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- ‘जनता कांग्रेस से दूर हो चुकी है. नेता अपना अस्तित्व बताने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कांग्रेस अपना धरातल खो चुकी है. उनका कोई भविष्य नहीं है.’