भाजपा विधायक रिकेश सेन के खिलाफ क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे कांग्रेस नेता, विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ की थी गलत बयानबाजी 

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन से सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने कहा कि रिकेश ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गलत बयानबाजी की है। वो उसका सबूत दें या मांफी मांगे, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।

मुकेश चंद्राकर ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि तालाब के नामकरण मामले में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से मिलने गए ग्रामीणों उन्होंने का जबड़ा पकड़ धमकाया। ग्रामीण कुरुद स्थित नकटा तालाब का नामकरण स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम की जगह स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर करने की मांग कर रहे थे।

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि देवदास बंजारे अंतरराष्ट्रीय पंथी नृत्य के धरोहर थे। इसलिए उनके नाम पर तालाब का नाम होना चाहिए। लेकिन बीजेपी विधायक का व्यवहार मतदाताओं के प्रति कैसा है! यह बताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पोस्ट किया तो क्या वो गलत था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *