ननो की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन : गृहमंत्री शर्मा बोले “बिरनपुर में हत्या हुई थी तब क्यों नहीं किया प्रदर्शन”

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुए ननों की गिरफ़्तारी पर देशभर में जमकर सियासत हो रही है। इसी बीच यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसद रायपुर पहुंचे हुए हैं। वहीं केरल के सांसदों के दौरे और प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर न्याय प्रणाली को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- ऐसे मामलों पर प्रदर्शन कर कांग्रेस न्यायलय के ऊपर दबाव बनाना चाहती है। पूरा मामला न्यायालय में है वहीं निर्णय होगा, प्रदर्शन से क्या न्यायालय को प्रभावित करना चाहते हैं। आगे शर्मा ने कहा- जब बिरनपुर में हत्या हुई थी तब कांग्रेसियों ने प्रदर्शन क्यों नहीं किया। उस समय भी उन्हें आना चाहिए था।

बच्चे की मारपीट मामले की होगी जांच

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- विपक्ष को सभी विषयों को सामान नजरिये से देखना चाहिए। सभी मामलों को देखते हुए सामान सवाल उठाना चाहिए। वहीं शर्मा ने दुर्ग जिले में स्कूल में राधे-राधे बोलने पर मारपीट मामले में भीशर्मा ने कहा- इस विषय पर अच्छी जांच करवा कर परिणाम तक पहुंचेंगे।

नन गिरफ़्तारी पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन

वहीं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसद दुर्ग जेल में बंद नन से मुलाकात करेंगे। सांसद हाईबी ईडन, डीन कुरियाकोस, कोडिकुत्रिल सुरेश, एंटो एंटनी पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस नन गिरफ़्तारी मामले में रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी। जिसमें यूडी फ्रंट के सांसद भी शामिल होंगे। नन मामले पर रायपुर में आज बड़ा प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में यूडी फ्रंट के सांसद भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने रायपुर में विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के विपक्षी नेताओं ने दो नन की गिरफ्तारी को गलत बताया है। मामले में सांसदों ने बजरंग दल और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। सांसदों ने ‘कहा- यह धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *