रायपुर| रायपुर की पुलिस ने युवक कांग्रेस नेता और उसके साथियों को अरेस्ट किया है। ये सब मिलकर बीती रात शहर में चाकू से एक युवक पर हमला करने की वजह से गिरफ्तार किए गए हैं। गुरुवार को इन्हें पकड़कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।
मामला बुधवार रात 2 बजकर 30 मिनट का है। अपना जन्मदिन मनाने जुनैद हसन बैजनाथपारा गया हुआ था। जुनैद अपने दोस्तों के साथ बैजनाथ पारा के मन्नत होटल पहुंचा। यहां सभी बातें कर रहे थे। पहले से यहीं दूसरी टेबल पर कांग्रेस नेता प्रभाकर झा अपने साथियों के साथ मौजूद था। जुनैद के मुताबिक प्रभाकर के साथ बैठे लड़के गाली-गलौज कर रहे थे। प्रभाकर के साथियों का शोर सुनकर जुनैद परेशान हुआ, जाकर उनसे कहने लगा कि शांत रहें और गालियां न दें। इतना सुनते ही युवक कांग्रेस नेता प्रभाकर झा ने कांच का गिलास फेंकर जुनैद को मारा, इससे उसके चेहरे और कान के पास चोट लगी। जुनैद ने बताया कि प्रभाकर और उसके साथी नशे में लग रहे थे। टोके जाने पर मारपीट करने लगे।
प्रभाकर के साथ मौजूद राहुल सिंह और रोशन नाम के लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी। जुनैद ने बताया कि पीटते हुए युवक होटल के बाहर आ गए चाकू निकालकर लहराने लगे, इसके बाद मुझपर रोशन ने चाकू से जांघ पर वार कर दिया। आसपास के लोग बीच-बचाव को आए तो प्रभाकर और उसके साथी जान से मार देने की धमकी देकर फिर से चाकू लहराकर भीड़ को धमकाने लगे और भाग गए। होटल के बाहर हुए बवाल के बाद काेतवाली थाने की पुलिस ने अब गुरुवार को इन बदमाशों को युवक कांग्रेस नेता के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस केस में कांग्रेस नेता प्रभाकर झा, राहुल सिंह और रोशन सिंह को गिरफ्तार किया है।