खुलेआम लहरा रहे देशी कट्टा, चाकू और तलवार, 2 दिनों में 8 आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : राजधानी में बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं। आम लोगों को लूटने धमकाने का काम कर रहे हैं। बदमाश शहर में देशी कट्टा, चाकू, तलवार जैसे धारदार हथियार पकड़कर घूम रहे हैं। ऐसे में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बदमाश लूट, डकैत, चोरी, पुरानी रंजिश पर मारपीट जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रायपुर में पिछले दो दिनों में लगभग 8 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रायपुर के अलग-अलग पुलिस थानों से लगातार अपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में बीते दिनों ही पुलिस ने सबसे ज्यादा आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुंडा-बदमाश बेखौफ होकर आसपास के आम-जनो को डरा-धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों पुलिस ने टिकरापारा थाने क्षेत्र में धारदार तलवार के साथ आरडीए कॉलोनी रायपुर निवासी आरोपी मोहम्मद रियाज खान को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 1 नग तलवार जब्त कर कार्रवाई की गई है।

आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

खमतराई थाना पुलिस ने भनपुरी तिराहा पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डरते धमकाते धनलक्ष्मी नगर भनपुरी निवासी आरोपी सद्दाम हुसैन और अर्जुन सिंह उर्फ करण प्रताप को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 1-1 नग धारदार चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दर्री तालाब के पास धारदार बटन वाला चाकू के साथ आरोपी शुभम साहू और आरोपी प्रेमसिंग साहू को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 1-1 नग धारदार चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

दूसरी ओर पुरानी विवाद को लेकर मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मारपीट का  विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने पतासाजी करके पकड़ा। पूछताछ पर बदमाशों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी।

गिरफ्तार आरोपी

अकाश साल्वे उर्फ अक्कू 27 साल, निवासी थाना न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर।

पप्पू साहू उर्फ अब्दुल्ला 23 साल, निवासी न्यू लक्ष्मी नगर, थाना पंडरी रायपुर। पप्पू साहू हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ माननीय न्यायालय ने स्थायी वारंट जारी किया है।

अजय पाल उर्फ 21 साल निवासी रामलीला चौक, थाना खम्हारडीह रायपुर।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *