बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे बौखलाए नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जहां नक्सलियों ने बीजापुर में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी.
नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या
21 जुलाई को थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छुटवाई निवासी कवासी जोगा उम्र लगभग 55 वर्ष और बड़ा तर्रेम निवासी मंगलू कुरसम उम्र लगभग 50 वर्ष की 4-5 अज्ञात नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी.