बेमेतरा। प्रेमिका का मोबाइल लगातार बिजी रहना प्रेमी को इस कदर नागवार गुजरा कि, प्रेमिका के घर जाकर उस पर प्राण घातक हमला कर दिया। प्रेमी के हमले से प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे घबराए प्रेमी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
दरअसल, यह पूरा वाकया बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हाथड़ाडु का है। जहां एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका पर हंसिया से हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी विश्वराज जांगड़े ग्राम धुपानी का रहने वाला है। जिसका ग्राम हाथड़ाडु निवासी युवती के साथ सालों से प्रेम प्रसंग था। वहीं लड़की का भाई आरोपी युवक का दोस्त था, जिसके चलते उनके घर आना- जाना लगा रहता था। बीते कुछ दिनों से प्रेमिका ज्योति का मोबाइल लगातार बिजी रहने लगा, जिसको लेकर आरोपी युवक ने प्रेमिका को कई बार मना भी किया। लेकिन उसका मोबाइल लगातार व्यस्त रहने लगा।
दोस्त को झांसे में लेकर रात वहीं रुका सनकी प्रेमी
बस इतनी सी बात से नाराज होकर बीती रात प्रेमी युवक विश्वराज जांगड़े उम्र 21 साल ने रात 11 बजे मोटरसाइकिल से हाथड़ाडु पहुंचा। उसके दिमाग में खतरनाक प्लान पहले से ही तैयार था। इसी को अमल में लाने के लिए उसने प्रेमिका के भाई जो कि उसका दोस्त भी था, से पैदन आने की बात कहकर रात वही रुक गया। सुबह जैसे ही प्रेमिका युवती अपने रूम से बाहर आई तो पास ही रखा सब्जी काटने का हँसिया उठाया और जोरदार हमला कर दिया। हमले से प्रेमिका के गले और हाथ में गंभीर चोट आई है। इसके बाद युवक वहां से फरार हो गया और घर के बाहर ही पहले से अपने साथ लाया जहर खा लिया।
गांव के बाहर ही नशे की हालत में मिला सनकी प्रेमी
अपनी बेटी को लहूलुहान देखकर परिजनों ने गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और परिजनों से जानकारी ली। आरोपी युवक की तलाश में टीम रवाना हुई तो गांव के बाहर युवक नशे की हालत में मिला। पुलिसवालों को उसने जहर खाने की बात कही। तब पुलिस वाले उसे गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ ले गए। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।