सनकी पिता ने की 6 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या, फांसी लगाकर खुद भी दी जान

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में बीती रात एक सनकी पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुदखुशी कर ली. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. एसएसएल की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला अर्जुनी थाना इलाके के बोड़रा गांव का है. यहां मृतक पिता गोपेश्वर साहू ने रामनवमी की रात अपने बेटे की बेरहमी से जान ले ली. कलयुगी पिता अपने बेटे को दम तोड़ने तक जमीन पर पटकता रहा और बेटे की हत्या के बाद उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस की जांच के बाद ही इस घटना के पीछे का कारण सामने आ सकेगा.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *