मुख्यमंत्री सहित चार मंत्रियों वाले जिले में अवैध शराब के कारण अपराध बढ़े : नारायण चंदेल

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

कुम्हारी सामूहिक हत्याकांड के पीड़ितों से मिले नेता प्रतिपक्ष सरकार से की 4 करोड़ की मुवाअजे व उच्च स्तरीय जांच की मांग

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में एक ही परिवार के चार लोगों (पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री) की सामूहिक हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात व घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार से पीड़ित परिवार को एक एक करोड़ मुआवजे की मांग हमने की है। उन्होंने कहा इस सरकार की संवेदनहीनता यह है कि 28 सितंबर को हुए सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवार से  शासन प्रशासन के किसी  नुमाइंदे ने मिलने की जरूरत नहीं समझी और न ही किसी तरह की मदद की है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि यह बड़ी वारदात कैबिनेट मंत्री रुद्र गुरु के विधानसभा क्षेत्र और मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के गृह जिले में हुई है। इसके बावजूद सरकार ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें घटनास्थल व पीड़ित परिवार से मुलाकात में यह जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है और इसी नशे के कारण इस प्रकार की वारदात बढ़ गई हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पहले भी पाटन विकासखंड में 5 लोगों की हत्या हुई। , जिसके आरोपी आज तक नहीं पकड़े गए हैं और पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बताने का प्रयत्न कर रही है और उनके  पास कोई तथ्यात्मक जवाब भी नहीं है।  चंदेल ने कुम्हारी में हुए सामूहिक हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग राज्य सरकार से की।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *