रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, अपराध किसी भी प्रकार का हो, कहीं पर भी हो, सही नहीं है। निचले स्तर की पुलिसिंग को ठीक करने के लिए काम हुए हैं, इसके परिणाम जल्द सामने आएंगे।
विपक्ष के आरोपों पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस के बड़े नेताओं को अभी अध्ययन नहीं है। गांधी परिवार के निर्देश पर कांग्रेस चल रही है। कांग्रेस केवल घूम- घूम कर पिक्चर देख रही है, इसलिए कांग्रेस की बातों में कोई गंभीरता नहीं है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा पर उन्होंने कहा कि, सीएम का यह विशेषाधिकार का विषय है, वही बता पाएंगे।
चुनाव से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता
उपचुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह के बयान पर विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह से मैं सहमत हूं। चुनाव से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता और कांग्रेस के लोग गांधी परिवार की चाकरी में एक मत होते हैं। उनका काम ही लड़ना है, वह बने ही लड़ने के लिए है।
कानून व्यवस्था सरकार के हाथों से निकल चुकी है- बैज
कानून व्यवस्था पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही है। बिलासपुर में अनाचार पीड़ित महिला सबके सामने रो रही है। रायपुर में बदमाश दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर देते हैं। गृहमंत्री क्या अब भी कहेंगे सरकार अच्छा काम कर रही है? कानून व्यवस्था सरकार के हाथों से निकल चुकी है। अगर यह सुशासन है तो कुशासन क्या है?
हार के कारणों की होगी समीक्षा
रायपुर दक्षिण में कांग्रेस की हार पर श्री बैज ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने पूरी एकजुटता से दक्षिण उपचुनाव लड़ा था। इसके बाद भी हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं को बुलाकर चर्चा करेंगे। आगामी निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भी बैठक होगी।