हिंदू एकता यात्रा में उमड़ा जनसैलाब; आखिरी रात में सब हुए दुखी, ओरछा पहुंचने से पहले बाबा बागेश्वर ने की यह अपील

Featured Latest मध्यप्रदेश

ओरछा : बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 8 दिनों से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर हैं. शुक्रवार को यह यात्रा ओरछा पहुंचकर समाप्त हो जाएगी. यात्रा के 8वें दिन गुरुवार को इसमें शामिल होने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. यात्रा की आखिरी रात में इस यात्रा में शुरुआत से शामिल श्रद्धालु भावुक और दुखी हो गए.  गुरुवार को उमड़ी भयंकर भीड़ को देखते हुए बागेश्वर बाबा ने लोगों से अपील की है.

हिंदू एकता यात्रा का आखिरी दिन आज

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 160 किमी लंबी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज आखिरी दिन है. बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ आज पदयात्रा ओरछा की ओर प्रस्थान करेगी. यहां सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ होगा. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धालुओं के साथ भगवान राम के दर्शन करेंगे और यात्रा को समाप्त करेंगे.

उमड़ा जनसैलाब, बागेश्वर बाबा ने की अपील

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए पद यात्रा काे अंतिम दिन ओरछा पहुंचने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जनता से अपील की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से कहा कि ओरछा में अब ज्यादा लोग न आएं. वह अपने घरों से ही अगली यात्रा में शामिल होने का संकल्प लें.

दुखी हुए श्रद्धालु

सनातन हिंदू एकता को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जो पैदल पदयात्रा निकाली, वो रिश्तों में तब्दील हो गई. देश भर के कई राज्यों से आए हजारों लोग एक साथ इस पैदल पदयात्रा में पहले दिन से साथ चल रहे थे. यात्रा के 8वें दिन गुरुवार को अंतिम रात एक साथ सब लोगों ने बिताई. इस दौरान सभी लोग भावुक और दुखी हो गए. लोगों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने साथ रहकर रिश्ते निभाना सीखा, एक दूसरे की मदद करना सीखा, नए साथी बने, नए दोस्त बने और अब बिछड़ने की बारी आ गई है.

9 दिन में 160 किमी की यात्रा

विभिन्न पंथों में बंटे सनातन हिंदुओं को एकजुट करना और जाति के भेद को खत्म करने के उद्देश्य ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह पदयात्रा शुरू की थी. 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई पदयात्रा 9 दिनों तक 160 किमी का सफर तय कर 29 नवंबर को रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में समाप्त होगी.

कई हस्ती हुए शामिल

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा में फिल्म स्टार संजय दत्त, पहलवान खली, बुंदेली गायिका कविता शर्मा, बुंदेली कलाकार हिमालय यादव, सोनू तिवारी, बिन्नू रानी, गायक कीर्तिदान गढ़वी, कन्हैया मित्तल, शीतल पाण्डेय, कॉमेडियन श्याम रंगीला, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्ती शामिल हुए.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *