सक्ति : जिले के पेंड्री गांव में पेड़ के नीचे युवक दीपक चौहान का शव मिला है। युवक के चेहरे में चोट के निशान हैं जिसमे हत्या की आशंका जताई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना हसौद थाना क्षेत्र की है।
बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा की एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाकारी परिजनों को दी। मृतक दीपक के चेहरे में चोट के निशान है जिससे हत्या की आशंका जताई गई है। परिजनों ने बताया की दीपक चौहान 21 मई की शाम को घर से घूमने जाने की बात कही और गांव के बड़े तालाब अमरइया की और गया हुआ था इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा।