राजिम : जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमाई में एक टाटा सुमों चालक की धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इसके घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक का नाम लोकेश गायकवाड़ बताया जा रहा है। युवक ग्राम किरवई का रहने वाला था, वह किराये में वाहन चलाने का काम करता था। युवक अपने घर से अपनी टाटा सूमो लेकर बुकिंग में जा रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोग आये और उसपर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है। इस पुरे मामले को लेकर फिंगेश्वर थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद मामले की जांच कर रहे हैं।