Deadpool फेम Ryan Reynolds ने शहर से दूर छोटे से गांव में खरीदा नया घर, कीमत है 1.5 म‍िल‍ियन पाउंड

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : ‘डेडपूल’ फेम हॉलीवुड रायन रेनॉल्‍ड्स चर्चा में हैं। एक ओर जहां वह पर्दे पर ‘वुल्‍वरीन’ ह्यू जैकमैन के साथ नजर आने वाले हैं, वहीं उन्‍होंने अब शहर से दूर गांव में 1.5 म‍िलियन डॉलर में नया घर खरीदा है। एक्‍टर फिलहाल अपनी पत्‍नी ब्‍लेक लाइवली और बच्‍चों के साथ न्‍यूयॉर्क शहर में 4.3 म‍िलियन पाउंड के आलीशान घर में रहते हैं। रायन ने यह नया घर अमेरिका के मिनेसोटा राज्‍य के छोटे से गांव वेल्‍स में खरीदा है। रायन ने यह घर ऐसे समय में खरीदा है, जब कुछ साल पहले ही उन्‍होंने एक्‍टर रॉब मैकलेनी के साथ Wrexham फुटबॉल क्लब को भी खरीदा है। वेल्‍स गांव में रायन का यह नया घर उनके फुटबॉल क्‍लब के रेसकोर्स ग्राउंड से महज 5 मील की दूरी पर है।

Ryan Reynolds पहले ही Wareham फुटबॉल क्‍लब को खरीदकर लोकल हीरो बन गए हैं। ऐसा इसलिए कि यह क्‍लब बीते कुछ समय से लगातार स्‍ट्रगल कर रहा था। वेल्‍स गांव में घर लेने के साथ ही अब राय मार्फोर्ड इलाके के सबसे पॉपुलर निवासी बन गए हैं। रायन के इस 1.5 म‍िलियन पाउंड (15.36 करोड़ रुपये) के नए घर में चार बेडरूम हैं। रायन रेनॉल्ड्स और रॉब मैकलेनी ने 2020 में Wrexham FC को खरीदा है। दोनों अब तक इस क्लब पर 10 मिलियन पाउंड खर्च कर चुके हैं।

बीते 3 साल में कई बार वेल्‍स जा चुके हैं रायन एंड फैमिली

‘वेल्‍स ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रायन और रॉब ने जबसे फुटबॉल क्‍लब को खरीदा है, उनके प्रयासों की बदौलत यह क्लब नेशनल लीग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। समझा जा रहा है रायन ने गांव में घर इसलिए खरीदा है कि वह अपने फुटबॉल क्लब के और करीब रह सकें। 2020 से अब तक वह कई बार अपनी पत्नी और बच्चों वेल्‍स ला चुके हैं। बीते महीने भी रायन रेनॉल्ड्स को यॉर्क के खिलाफ फुटबॉल मैच के दौरान रेसकोर्स के मैदान में देखा गया था।

रायन के फुटबॉल क्‍लब खरीदने से खुश नहीं थी पत्‍नी

हालांकि, रायन ने इससे पहले यह भी खुलासा किया था कि पत्‍नी ब्‍लेक लाइवली उनके फुटबॉल क्‍लब खरीदने के फैसले से पहले खुश नहीं थीं। जिमी किमेल के लाइव इंटरव्‍यू के दौरान रायन ने कहा, ‘मुझे याद है तब ब्लेक ने इसे बहुत ही बुरी खबर कहा था।’ हालांकि, बाद में ब्‍लेक ने रायन के फैसले में उनका साथ दिया और फुटबॉल मैच के दौरान टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में पहुंचीं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *