उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान

रायपुर : दुर्ग जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप 79वें स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास वातावरण में पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन प्रथम बटालियन ग्राउंड भिलाई में किया गया, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम दिये संदेश का वाचन किया।

उपमुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया तथा समारोह में सम्मिलित सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। समारोह में परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया और राष्ट्रपति की जय-जयकार की गई। उत्साह व उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गयेे। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और पारंपरिक गीतों पर सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियांे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अत्यंत मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

इसी प्रकार मार्चपास्ट में एनसीसी जूनियर महिला को प्रथम, एनसीसी सीनियर पुरुष को द्वितीय और एनसीसी सीनियर महिला को तृतीय स्थान मिला। परेड प्रदर्शन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने प्रथम, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल ने द्वितीय, और जिला पुलिस बल (महिला) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विधायक श्री गजेन्द्र यादव, श्री ललित चन्द्राकर, संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *