धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस नेताओं के शराब के पक्ष में आ रहे बयानों पर जमकर साधा निशाना

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

०० कौशिक ने कहा, सीएम भूपेश बघेल खुद अपने मंत्रियों और विधायकों से दिलवा रहे हैं ऐसे बयान

रायपुर| पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक अपने एक दिवसीय दौरे पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पहुंचे मरवाही में उन्होंने बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं के शराब के पक्ष में आ रहे बयानों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इसे हास्यास्पद बताते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल खुद अपने मंत्रियों और विधायकों से ऐसे बयान दिलवा रहे हैं। धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को पूर्ण शराबबंदी लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था और अब सत्ता में रहते हुए वो जनता से वादाखिलाफी कर रहे हैं। इसका नतीजा उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ 13 महीने रह गए हैं और कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 31 अगस्त को वाड्रफनगर में आयोजित नशा मुक्ति अभियान में शराब को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की किताब मधुशाला के एक छंद का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘मंदिर-मस्जिद झगड़ा कराते, मधुशाला एक कराती है, लेकिन आत्मनियंत्रण होना चाहिए।

इसके बाद मरवाही के पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी का भी बयान आया कि ये सतयुग से चला आ रहा है। जब देवताओं के राजा इंद्र पी सकते हैं, तो फिर हमारी क्या बिसात है। उन्होंने कहा था कि ये कभी बंद नहीं होगा। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी पहले कह चुके हैं कि वे पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में नहीं हैं। धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल के ‘मुंगेरीलाल के सपने’ वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सपने देखने की जरूरत नहीं है, हमारी सरकार 15 साल सत्ता में रही है। छत्तीसगढ़ में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हमारी ही सरकार ने किया था। वर्तमान कांग्रेस की सरकार में तो सबकुछ ध्वस्त हो गया है। राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में बढ़ते अपराध को लेकर भी धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जो कभी शांति का टापू रहा है, आज अपराध का गढ़ बन गया है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए धरमलाल कौशिक ने अपनी ही पार्टी के नेता और अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय के बयान पर भी पलटवार किया। नंदकुमार साय के छत्तीसगढ़ में बीजेपी द्वारा आदिवासी अध्यक्ष नहीं बनाए जाने वाले बयान पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आदिवासी समाज का सम्मान करती आई है।​​​​​​​ उन्होंने कहा कि बीजेपी में कई आदिवासी नेता बड़े पदों पर रहे हैं। जिन्हें पद से हटाया भी जाता है, तो फिर अच्छी जगह बैठाया जाता है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *