युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बना डिजिटल प्रदर्शनी : छत्तीसगढ़ की गौरवशाली 25 साल की यात्रा और भविष्य की “अंजोर विजन @2047” ने लोगों का खींचा ध्यान

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में जनसंपर्क विभाग की डिजिटल प्रदर्शनी युवाओं के बीच खास आकर्षण का केंद्र बनी है। यह प्रदर्शनी राज्य की निर्माण यात्रा, संघर्ष, उपलब्धियों और विकास की कहानी को नए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ब्या कर रही है।

राज्योत्सव के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने बहुत कम समय में हर क्षेत्र में मजबूत पहचान बनाई है।

इस प्रदर्शनी में राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियाँ, प्रधानमंत्री श्री मोदी के 11 सालों की विकास यात्रा, और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ एक साथ दिखाई गई हैं। आधुनिक साउंड और लाइट इफेक्ट्स के साथ तैयार यह प्रदर्शनी लोगों के लिए ज्ञानवर्धक और रोचक बन गई है।

प्रदर्शनी में हर गांव का विकास, हर घर को आवास, हर युवा को अवसर, हर नारी को सम्मान और हर जीवन को सुरक्षा जैसे विषयों को प्रमुखता से दिखाया गया है। इसके साथ एस.एम.ई. इकाइयों की स्थापना, पारदर्शी शासन व्यवस्था और भुइंया अभिलेख योजना जैसी पहलू को प्रदर्शित की गई हैं, जो राज्य के बदलते स्वरूप को दिखाती हैं।

“अंजोर विजन @2047” – भविष्य के छत्तीसगढ़ की झलक 

प्रदर्शनी में सबसे खास आकर्षण है “अंजोर विजन @2047”, जो राज्य के भविष्य की दिशा को दर्शाता है। इस विजन में बताया गया है कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को एक विकसित, आत्मनिर्भर और आधुनिक राज्य कैसे बनाया जाएगा। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, पर्यावरण और तकनीक जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाओं की झलक प्रस्तुत की गई है।

“अंजोर विजन @2047” के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि आने वाले 20 वर्षों में राज्य न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होगा, बल्कि हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य भी पूरा करेगा। यह विजन युवाओं, महिलाओं और किसानों को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है, ताकि छत्तीसगढ़ विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभा सके।

जनसंपर्क विभाग की यह डिजिटल प्रदर्शनी न केवल राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों को दिखाती है, बल्कि आने वाले छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य की झलक भी पेश करती है।पढ़ने-लिखने वाले युवा वर्ग ख़ासकर प्रातियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *