लंच के खाने को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद : नाराज पति ने धारदार हथियार से कर दी पत्नी की हत्या, पुत्र पर भी आरोपी ने किया हमला

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

गौरेला-पेड्रा-मारवाही : जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब लंच के खाने को लेकर पति और पत्नी के बीच शुरू हुआ विवाद इतना तूल पकड़ गया कि नाराज पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई.

पति को पुलिस ने हिरासत में लिया

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति चेतन पनिका शनिवार दोपहर घर पहुंची तो लंच का खाना बनाने को लेकर पत्नी सुषमा पनिका ने सवाल किया तो नाराज पति ने धारदार टांगिया उठा लिया और पत्नी पर हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति पुलिस हिरासत में लेकर हत्या के अपराध का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पुत्र पर भी आरोपी ने हमला कर दिया

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी इलाके का है, जहां पर फोकट पारा इलाके में रहने वाला चेतन पनिका ने पत्नी सुषमा पनिका को धारदार टंगिया से मारकर पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के समय बेटा आर्यन दूसरे कमरे में मौजूद था. मां की चीख सुनकर भागकर मां के कमरे गया, तो वहां का नजारा देख भौचक रह गया.

हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया

हत्यारोपी पति के खिलाफ परिजनों और ग्रामीणों की गवाही पर खोडरी चौकी पुलिस पति चेतन पनिका को हिरासत में ले लिया है और मृतका के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि दौनों पति-पत्नी के बीच खाने की बात को लेकर विवाद हुआ और नाराज पति ने टंगिया माकर पत्नी की जान ले ली.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *