शिक्षिका के तबादले पर जिला शिक्षा अधिकारी को मिली फटकार, अटैचमेंट आदेश रद्द

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने नियमों के विरुद्ध जारी एक शिक्षिका के अटैचमेंट आदेश को रद्द कर दिया है। अदालत ने पाया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए शिक्षिका का स्थानांतरण किया था।

प्रकरण के मुताबिक हेमलता ध्रुव, बस्तर के बकाचंड स्थित कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में अंग्रेजी विषय की व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं। 20 जनवरी 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी, जगदलपुर ने आदेश जारी कर उन्हें बकावंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से हाई स्कूल मोहलाई में अटैच कर दिया। जिस स्कूल में शिक्षिका को अटैच किया गया, वह उनके वर्तमान कार्यस्थल से 60 किलोमीटर दूर है। जबकि सरकारी नियमों के अनुसार, किसी भी कर्मचारी का अटैचमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित है।

मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने डीईओ के आदेश को अवैध मानते हुए इसे निरस्त कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने संबंधित अधिकारी को यह छूट दी कि वे नियमों के अनुसार उचित आदेश पारित कर सकते हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *