रायपुर| हरसंभव फाउंडेशन एवं आरना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मूक बधिर दिव्यांग अल्प मंद बुद्धि कोपलवाणी विद्यालय में जाकर बच्चों के हाथों से बनाए हुए स्वनिर्मित दिए एवं कलाकृतियां खरीद कर स्वरोजगार एवं स्वनिर्मित सामग्री को बढ़ावा देने एवं प्रदूषण मुक्त दीपावली बच्चों को स्वल्पाहार कराकर उपहार देकर दीपावली के पूर्व सभी बच्चों के साथ दिवाली मनाई एवं सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई|
आज के कार्यक्रम के विशेष रूप से पुष्पलता त्रिपाठी डॉ. रुना शर्मा रिचा ठाकुर मिसेज एशिया सोनम श्रीवास्तव ज्योति सुंदरानी मंजू मिश्रा डॉ नीलम सोनी सुधा तिवारी राघवेंद्र पाठक रश्मि साहिबी नैना चौबल ममता गुप्ता रमा शर्मा छाया देवांगन सोनम श्रीवास्तव अमृता दीक्षित पूजा पटेल भारती शर्मा काजल दबंग डॉ प्रीति उपाध्याय आदि सभी की उपस्थिति में हरसंभव फाउंडेशन एवं आरना फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहें अंत में संस्था की अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया|