दीपावली मिलन समारोह : पटेल समाज के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री वर्मा, बोले- बीजेपी चला रही है जनहित की योजनाएं  

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में पटेल समाज द्वरा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सहित पटेल समाज के कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ,रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, सच्चिदानंद उपासने सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने पटेल समाज के लोगों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि, पटेल समाज बहुत मेहनती समाज है। बहुत तेजी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में यह समाज आगे बढ़ रहा है। धरती को हरा- भरा बनाने में इस समाज का बहुत बड़ा योगदान है। मै आग्रह करता हूं कि 13 नवंबर को रायपुर-दक्षिण के भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी को प्रचंड बहुमत से जिताएं। ताकि, विकास की गति तीव्र हो सके। उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा लगातार कराए जा रहे विकास एवं जनकल्याणकारी कार्य किसी से छिपा हुआ नहीं है।

महतारी वंदन के तहत 1 हजार रुपए दे रही सरकार 

उन्हने आगे कहा कि, मोदी सरकार ने हर घर शौचालय निर्माण करा के माता-बहनों का सम्मान किया। विष्णुदेव सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए हर महिना महिलाओं के खाते में भेजा जा रहा है। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, आवास एवं राशन कार्ड में मातृशक्तियों का नाम देकर सम्मान बढ़ाया है। माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं लागु की हैं। कार्यक्रम को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने भी संबोधित किया।

पटेल समाज के लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर पटेल समाज के संरक्षक राजेन्द्र नायक पटेल, लोचन पटेल, शिवनारायण पटेल, उत्तम पटेल, मरार समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रानी पटेल, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सतरूपा पटेल सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज के लोग मौजूद थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *