विधानसभा में गूंजा डीएमऍफ़ फण्ड का मामला, मंत्री नेताम ने पूर्ववर्ती सरकार पर लगाया आरोप कहा जिन्होंने गड़बड़ी की… उनपर होगी कार्यवाही 

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहले बस्तर में डीएमऍफ़ से मिली राशि का मुद्दा गरमाया है। डीएमऍफ़ से बस्तर में स्वीकृत कार्यों को लेकर कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने सवाल उठाया, जिसपर मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि, बस्तर में 34 करोड़ का कार्य को स्वीकृत किया गया है। साथ ही कहा कि, राज्य स्तर से कोई काम अस्वीकृत नहीं किया गया है।

DMF को लेकर पिछली सरकार पर लगे आरोप

मंत्री रामविचार नेताम ने पिछली सरकार पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि, पिछली सरकार में मंत्रियों ने डीएमऍफ़ के नाम पर गड़बड़ी की है। जो मंत्रियों ने गड़बड़ी की, उसकी जांच होनी चाहिए।

पुरानी बैठक में स्वीकृत कार्यों का क्या होगा

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूछा कि, शासी परिषद की पुरानी बैठक में स्वीकृत कार्यों का क्या होगा। पुरानी बैठकों में स्वीकृत काम माने जाएंगे यान नहीं? इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आने वाली कार्ययोजना के लिए बैठकें की जा रही हैं। कार्यों की समीक्षा के लिए भी कहा गया है।

कलेक्टर कार्यों के निरस्त के लिए कहां शिकायत करें

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कलेक्टरों के कार्यों को लेकर पूछा कि, अगर कलेक्टर कार्यों को निरस्त करें तो कहां शिकायत करें। इसके बाद जवाब देते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, मुख्यमंत्री या फिर जिले के प्रभारी को जानकारी दी जा सकती है।

6 काम स्वीकृत हुए थे…उसे निरस्त कर दिया- विधायक लखेश्वर

कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि, बस्तर कलेक्टर के 6 काम स्वीकृत हुए थे। उसे निरस्त कर दिया गया है। जवाब देते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, कलेक्टर को शासी परिषद में मंजूरी लेना जरूरी है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *