कामदा एकादशी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रहेगी। यह नव संवत्सर की पहली एकादशी मानी जाती है। इस बार यह 1 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं। एकादशी पर हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपको आर्थिक तंगी से बचाएंगे। इन उपायों को करने से वर्षभर धन की कमी नहीं होगी। आइये जानते हैं कौन से हैं ये उपाय।
एकादशी के दिन करें ये उपाय
1.भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कामदा एकादशी के दिन भगवान श्री हरि विष्णु को तुलसी की 5 पत्तियों में हल्दी लगाकर अर्पित करना चाहिए। इस दौरान आपको ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन् मंत्र का जाप करना होगा। इस उपाय को करने से सालभर आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
2.भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपने किसी व्यक्ति या बैंक से कर्ज लिया है, जिसे चुकाने में आप असमर्थ हो चुके हैं, तो कामदा एकादशी के दिन आपको व्रत रखना चाहिए। इस दिन वैजंयती की माला से ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का 5 माला जाप करना चाहिए।
3.ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों के अनुसार कामदा एकादशी नए साल की पहली एकादशी मानी जाती है। इस दिन गरीबों को भोजन कराएं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे धन संबंधी समस्या हल होती है।