अमलीडीह शराब भट्ठी में कुत्ते को फांसी पर लटकाया, शराबियो ने की हरकत

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, शराब दूकान से लगे शिव विला कालोनी में भी मचाते है उत्पात

शिव विला कालोनी के रहवासी भी है शराबियो की हरकतों से परेशान, पुलिस नहीं करती कार्यवाही  

रायपुर| राजधानी रायपुर की अमलीडीह शराब भट्ठी में एक कुत्ते को फांसी पर चढ़ाने का मामला सामने आया है। पशु क्रूरता की इस खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है। शराब भट्ठी के पास नशे में धुत्त लोगों पर कुत्ते ने भौंका था, जिसके बाद शराबियों ने उसे फांसी लगाकर बेरहमी से मार डाला।

जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, कुत्ते के लगातार भौंकने से गुस्साए शराबियों ने उसके गले में फांसी का फंदा डालकर मौत के घाट तो उतारा ही, साथ ही कुत्ते के हाथ-पैर बांधकर शव को दीवार से बंधे रॉड पर उल्‍टा लटका दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वहां रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पीपल फॉर एनिमल्स भी इस मामले में केस दर्ज करवाने की तैयारी में है। घटनास्थल का जायजा लिया गया है।

अमलीडीह शराब दूकान से लोगो को परेशानी :- अमलीडीह शराब दूकान से अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर शराबी शिव विला कालोनी से होकर गुजरते है और अश्लील गाली-गलौच करते है रहवासियों की माने तो पुलिस के सुस्त रवैये के चलते शराबियो के हौसले बुलंद है| कालोनीवासियो ने शराब दूकान बंद किये जाने को लेकर प्रशासन से गुहार भी लगाई है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है|

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *