बुरा ना मानो होली है…………..भूपेश बघेल रातो-रात बने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री….एसपी ने गुंडों-बदमाशो का किया स्वागत…

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

 

छत्तीसगढ़ राजनीति में होली की रात में बड़ा उलटफेर हो गया है, कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल फिर रक बार सीएम का ताज पहन कर बैठ गए, भूपेश बघेल ने अपने सैकड़ो समर्थको व विधायको के साथ रातो-रात भाजपा ज्वाइन कर राजनीति भूचाल ला दिया, भाजपा प्रवेश करते ही ईडी, सीबीआई ने सभी मामलों में भूपेश बघेल को बरी कर दिया वही जेल में बंद अनवर ढेबर, कवासी लखमा, सौम्या चौरसिया रानू साहू सहित अन्य आरोपी भी आज होली के दिन जेल से बाहर आ गए और भूपेश बघेल के साथ जमकर होली खेली….

भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि …………..बुरा ना मानो होली है……………..

एसपी ने गुंडों-बदमाशो का किया स्वागत…

होली की रात रायपुर एसपी ने शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व असामाजिक तत्वों का स्वागत करते हुए उन्हें बताशो की माला पहनाई, हुडदंगियो-गुंडों बदमाशो ने एसपी की दरियादिली से गदगद होकर बीच सड़क पर ही बोतल खोलकर उनका धन्यवाद दिया…..थानों की पुलिस भी थाना क्षेत्र में रात भर गस्ती कर हुडदंगियो शराबियो को हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया और उन्हें गुलाब का फुल भी भेट किया|

रायपुर एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने रायपुर की जनता को होली की बधाई देते हुए कहा कि…….बुरा ना मानो होली है……

सरकार ने होली पर फ्री में बांटी शराब, शराबियो की बल्ले-बल्ले

राज्य सरकार ने होली की रात से लेकर होली खेलने तक मदिरा प्रेमियों को मनमाफिक शराब फ्री में बाटने का फरमान जारी किया, फरमान सुनते हुए शराबियो की टोलियाँ अपनी अपनी मनपसनद शराब की घुट लेते हुए शहर की गलियों, सड़को यहाँ तक की सीएम हाउस के पास लड़खड़ाते नजर आए, मदिरा प्रेमी संगठन ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए मनपसंद शराब मुफ्त में बाटने पर आभार जताया वही उन्होंने यह भी कहा कि शराबियो भाईयो का साथ हमेशा आपके हाथ…..

मदिरा प्रेमियों ने सरकार का आभार जताते हुए होली की बधाई दी और कहा …….बुरा ना मानो होली है……

भारत की सीमा लाहौर तक…….पाकिस्तान बना भारत का हिस्सा

होली की रात भारत ने पाकिस्तान पर साइलेंट हमला कर पुरे पाकिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया, पाकिस्तानी रात को गहरी नीद में सोये रहे वही सुबह होली त्यौहार के दिन जब उन्होंने आँखे खोली लाहौर पर भारत का तिरंगा लहराते हुए देखा, भारतीय सैनिको को देख उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए…भारतीय प्रधानमंत्री ने  भारत व लाहौर की जनता को संबोधित करते हुए होली की बधाई दी…

भारतीय प्रधानमंत्री ने देश की जनता को होली की बधाई दी और कहा …….बुरा ना मानो होली है……

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *