अंबिकापुर : अंबिकापुर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. हत्या की वारदात को बकरा चोर गिरोह ने अंजाम दिया है. सरगुजा में बकरा चोर गिरोह का खतरनाक तांडव देखने को मिला है. दरिमा इलाके में इसकी वजह से दहशत और सनसनी का माहौल है. कुम्हरता गांव में रहने वाले उर्मिला और उसके पति रीमा की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात तब हुई जब दंपति अपने घर में रात में सो रहा था. सुबह इसकी भनक लोगों को तब लगी जब गांव के दूसरे लोग उसके घर पहुंचे और घर बाहर से बंद था.
इसके बाद लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और लोगों ने जब घर को खोलकर देखा तो घर के अंदर दोनों की लाश पड़ी हुई थी. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई है और पुलिस की टीम साइबर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
बकरी चोर गिरोह ने वारदात को दिया अंजाम
कुम्हरता गांव में रहने वाले रीमा और उर्मिला घर में सिर्फ दो लोग ही रहते थे क्योंकि उनके बच्चे नहीं हैं. जंगल के बीचों-बीच स्थित उनके घर के आसपास और दूसरा घर भी नहीं है. इतना ही नहीं यहां पहुंचने का रास्ता भी बेहद कठिन है. माना जा रहा है की हत्या की वारदात को बकरी चोरी करने आए आरोपियों ने अंजाम दिया है. जिस दौरान बकरी चोरी के लिए आरोपी घर में प्रवेश किया होगा तो दंपति की नींद खुल गई होगी और इसके बाद चोरों ने दोनों की हत्या की होगी. हत्या के बाद बकरियाें को अपने साथ गाड़ी में लेकर आरोपी फरार हो गए होंगे.
जमीनी विवाद को लेकर हत्या का शक
सबसे बड़ी बात है कि चोरों ने बकरियों के गले में बांधे गए घंटी को भी खोल दिया ताकि बकरियों को चोरी कर हुए ले जाते समय घंटी की आवाज बाहर ना आए. हालांकि पुलिस की टीम दूसरे बिंदुओं पर भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि जमीन विवाद को लेकर तो दोनों की हत्या नहीं हुई है. 2 साल पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस उस जमीनी विवाद की रंजिश को भी हत्या की वजह मानकर पड़ताल कर रही है.
लग्जरी गाड़ियों में बकरों की करते हैं चोरी
सरगुजा के अलग-अलग इलाकों में बकरा और बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय है. पुलिस ने पहले भी कई बार बकरा चोर गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. खास बात है कि बकरा चोरी करने वाला गिरोह वारदात को अंजाम देने के लिए लग्जरी वाहनों का उपयोग करता है और उसी में बकरा बकरियों को डालने के बाद फरार हो जाता है.
यह गिरोह काफी शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता है. कुछ साल पहले पड़ोसी जिले बलरामपुर के राजपुर क्षेत्र में पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को लग्जरी वाहन से भागते समय 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद पड़ा था. तब पता चला था कि आरोपी बकरियों के मुंह में टेप चिपका कर वारदात को अंजाम देते थे, ताकि चोरी के दौरान बकरा-बकरियों की आवाज ना कर सके.
वहीं दूसरी तरफ इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोग सदमे में हैं और हर कोई सोचने को मजबूर है कि आखिर इस बुजुर्ग दंपति की हत्या के पीछे और कोई दूसरी वजह तो नहीं है. दूसरी तरफ पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है.
