नशे का सामान बेचने वाली महिला गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| बिलासपुर में नशे का सामान बेचने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया है। महिला मध्यप्रदेश के कटनी और शहडोल से कोरियर के माध्यम से नशीली दवाईयां मंगाती थी। आरोपी की मां कबाड़ दुकान चलाती है। वहीं, अब बेटी भी नशे के अवैध कारोबार में शामिल हो गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

आईजी बद्रीनारायण मीणा और एसएसपी पारुल माथुर ने शहर के सभी थानेदारों को नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पुलिस को निचली बस्तियों में मुहिम चलाने के लिए कहा गया है। सिविल लाइन पुलिस को जानकारी मिली कि जरहाभाठा मिनी बस्ती में नशीली दवाईयां बिक रही हैं। सूचना पर पुलिस की टीम ने मुखबिर लगाकर नशे का सामान बेचने वाले की जानकारी जुटाई, तब पता चला कि जरहाभाठा मिनी बस्ती में रहने वाली सुनीता निर्मलकर (35) पति पवन निर्मलकर नशीली दवाईयां बेच रहीं हैं। इस पर पुलिस की टीम ने महिला के घर की तलाशी ली, जहां उसके पास से 600 Buprenorphine injection और Luprine एंपुल बरामद किया गया, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है।

सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि महिला की मां कबाड़ का अवैध कारोबार करती है। इसकी आड़ में उसकी बेटी भी कबाड़ दुकान के पास नशीली दवाईयां बेचती थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि महिला मध्यप्रदेश के कटनी और शहडोल से नशीली इंजेक्शन मंगाती है। वह मोबाइल फोन से आर्डर करती है और वहां से कोरियर के माध्यम से महिला तक नशीली दवाईयां पहुंच जाती है। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर सप्लायर की जानकारी जुटा रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *