बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान को नीली बत्ती वाली गाड़ी पर केक काटना महंगा पड़ गया है. इस मामले में डीएसपी की पत्नी समेत वाहन में मौजूद 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर चालान पेश किया गया है. साथ ही 27 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इस एक्शन के बारे में राज्य के मुख्य सचिव ने शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को अवगत कराया है.
नीली बत्ती वाली गाड़ी पर बैठ डीएसपी की पत्नी ने काटा केक
कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान ने नीली बत्ती लगी पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर केक काटा था. जानकारी के मुताबिक जन्मदिन मनाने के लिए परिवार नीली बत्ती वाली गाड़ी से वाटरफॉल गए थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में केक काटा और वीडियो भी बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
केक काटने के बाद किया था स्टंट
केक काटने के बाद डीएसपी की वाइफ फरहीन खान ने स्टंट भी किया था. दूसरे वीडियो में वह कार का गेट खोलकर स्टंट करते हुए नजर आई थीं.
हाई कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
इस मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की बेंच ने चीफ सेक्रेटरी से जवाब मांगा था. साथ ही कोर्ट ने इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी.
स्टंटबाजी पर पुलिस का एक्शन, केस दर्ज
नीली बत्ती लगी कार के बोनट में बैठ कर बर्थ डे मानने के मामले में वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा BNS 281,184 ,177 MV ACT के तहत केस दर्ज किया था.
बता दें कि ये गाड़ी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरीफ की है. जैसे ही बोनट में बैठ कर बर्थ डे मानने वीडियो वायरल हुआ उसके बाद गांधीनगर पुलिस ने कार्रवाई की.