सरकार की लापरवाही के चलते मंत्री भी सड़क हादसा का शिकार हो रहे आम जनता तो भगवान भरोसे यात्रा करती है : कांग्रेस

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के काफिले में गाय घुस गई थी, अब दो मंत्री सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं फिर भी सरकार नहीं चेती

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले में गाय घुसने से हुई दुर्घटना के बाद भी परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन, पीडब्लूडी, पशुपालन विभाग नही चेता था। जिसका ही नतीजा है सरकार के दो मंत्री और सड़क हादसा का शिकार हो गये। जब वीआईपी सुरक्षा, फॉलो गार्ड, रोड़ क्लीयरेंस पार्टी के साथ चलने वाले लोग दुर्घटना ग्रस्त हो जा रहे है। ऐसे में समझ सकते है आम जनता अपने परिजनों के साथ कितने जोखिम उठाकर स्टेट एवं नेशनल हाइवे पर यात्रा करते है। ये सब खराब सड़क, बेतरतीब यातायात व्यवस्था, नशाखोरी, जिम्मेदार विभागो की लापरवाही के चलते ही हो रहा है। रोज हो रहे सड़क दुर्घटना के बावूजद सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार की उदासीनता नजर आ रही है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार सड़कों की दशा सुधारने में रुचि नहीं दिख रही है। परिवहन विभाग वसूली में मस्त है और यातायात विभाग तो बस खानापूर्ति कर रही है। स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे में जिस प्रकार से तेज गति से भारी वाहन चल रहे हैं, बसें चल रही है, मोटरसाइकिल चल रही है, सड़क के आजू-बाजू जो बड़ी-बड़ी वाहने खड़े हो जा रही है यह सब दुर्घटना का मुख्य कारण है। सरकार को इन विषयों पर ध्यान देना चाहिए और प्रदेश की जनता की जान माल की सुरक्षा करनी चाहिए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *