बीजापुर : नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सर्चिंग पर निकली सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने सावनार डीएकेएमएस अध्यक्ष पकड़ने में सफलता हासिल की है। जवानों ने उसके कब्जे से विस्फोटक भी बरामद की हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, सीआरपीएफ 85 तथा 222 बटालियन की सयुंक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर तोड़का, पालनार व सावनार की ओर निकली थी। अभियान में दौरान सावनार के जंगल मे गस्त सर्चिंग के दौरान सावनार डीएकेएमएस अध्यक्ष आयतू पदम पिता चिन्ना पदम उम्र 35 निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर को पकड़ा गया।
इसके कब्जे से जवानों ने एक थैला में से पांच किलो का एक टिफिन बम, दो जिलेटिन, तीन फिट काडेक्स वायर और 2 डेटोनेटर बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया नक्सली पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रास्ते पर आईईडी प्लांट करने की योजना बना रहा था। पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध गंगालूर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्ययालय बीजापुर में पेश किया गया हैं।