रायपुर| प्रदेश के कई ठिकानों में शुक्रवार तड़के फिर ईडी की रेड पड़ी है। जानकारी के मुताबिक आईएएस अन्बलगन पी के घर में और अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम समेत शंकर नगर के कुछ बंगलों में छापेमार कार्रवाई चल रही है। आईएएस अन्बलगन पी के रायपुर और भिलाई स्थित घरों में भी अधिकारी जांच कर रहे हैं। बिलासपुर के बड़े कारोबारी प्रमोद जैन के घर भी टीम पहुंची। कोरबा के ट्रांसपोर्टर एमएल पटेल के यहां भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
आईएएस पी अंबलगन अभी पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं। इससे पहले खनिज सचिव रहे हैं। इनकी पत्नी अलरमई मंगई डी भी आईएएस हैं। पूर्व विधायक और वर्तमान में एक बोर्ड के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के घर पर भी कार्रवाई जारी है। बता दे कि, 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात में होटलों में रुकी हुई थी। तड़के यहां से टीम अलग-अलग शहरों और रायपुर में रेड के लिए रवाना हुई।
कोयला, कॉलेज और कई तरह के व्यवसाय में दखल रखने वाले प्रमोद जैन के बिलासपुर स्थित मकान में ईडी के अधिकारी सुबह पांच बजे पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान थे। अधिकारियों ने घर में प्रवेश करते ही सभी के मोबाइल ले लिए और घर में लोगों का आना-जाना बंद करा दिया। प्रमोद जैन कोयले के पुराने कारोबारी रहे हैं। उनका मुंबई सहित दूसरे शहरों में भी व्यवसाय है। ये पूरी छापेमारी प्रदेश में हुए कोयला घोटाले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। ईडी ने इससे पहले कोयले पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर वसूली के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।