रायपुर : सोमवार सुबह ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर रेड मारी. वहीं भूपेश बघेल के घर छापेमारी से गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने ईडी की गाड़ी पर पथराव कर दिया. इसके बाद 25 लोगों ऍफ़आईआर दर्ज किया गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी पर किया पथराव
पूर्व मुख्यमंत्री और एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापेमारी की. यह जांच करीब 10 घंटे तक चली. वहीं दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने की मशीनें भी मंगाई गई. इसके बाद जब्त सामग्री के साथ नगदी लेकर जब टीम बाहर निकली तभी इस बीच ईडी की कार पर बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया. यही नहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई. सकड़ों की संख्या में पुलिसबल को भारी चुनौती के बीच ईडी के कर्मचारियों को निकालना पड़ा.
25 लोगों पर ऍफ़आईआर दर्ज
इसके बाद ईडी ने पुरानी भिलाई थाने में पूर्व कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल समेत 25 और लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, रास्ता रोकने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में FIR हुई है.
विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका ईडी का पुतला
सभी जिलों में ईडी की कार्रवाई का विरोध करती भी नजर आई और ईडी का पुतला भी कांग्रेस ने फूंका. मामले पर सियासी बयानबाजी भी हो रही है दोनों ही दल एक दूसरे पर कई आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं.
चैतन्य बघेल से 15 मार्च को होगी पूछताछ
गौरतलब हो की ईडी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को पूछताछ के लिए 15 मार्च को तलब किया है. चैतन्य को रायपुर ईडी दफ्तर में पेश होना भी होना है और तभी से चैतन्य बघेल की चर्चा जोरों पर है.