कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में 60 वर्षीय दृद्ध व्यक्ति को उसके छोटे भाई ने ही हत्या कर दी। सोमवार को देर शाम कोटा थाना प्रभारी को सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को मरचुरी में रखवा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंगली राम सूर्यवंशी और छोटे भाई झांगल राम सूर्यवंशी दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। बताया जा रहा है कि, मृतक मंगली राम ने अपने छोटे भाई से बोला कि, तेरा बेटा मेरा टॉवल को लेकर आ गया है इसी बात को लेकर दोनों भाई में झगड़ा इतना बढ़ गया कि, दोनों एक दूसरे को ईंट फेक कर मारने लगे। इसी बीच एक ईंट मंगली राम के सीने में लग गया। इस दौरान वह वहीं गिर गया।
मृतक का छोटा भाई गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि, आनन-फानन में उसका परिवार मंगली राम को गनियारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कोटा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस गांव पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को मरचुरी में रखवा दिया। मृतक के छोटे भाई झांगल राम को गिरफ्तार कर थाने ले आई।