जशपुर के अंकिरा और भगोरा में बिजली आपूर्ति बहाल : ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति जताया आभार

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में संचालित सीएम कैंप कार्यालय, बगिया ने एक बार फिर अपनी त्वरित पहल से आमजन का विश्वास अर्जित किया है। विकासखंड फरसाबहार के ग्राम अंकिरा और भगोरा के ग्रामीणों ने बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या का त्वरित निदान सीएम कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर हुआ है। उक्त दोनों गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी है।

कैंप कार्यालय ने उक्त दोनों गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत प्राप्त होते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्या के निदान के निर्देश दिए थे। कैंप कार्यालय के त्वरित पहल से समस्या के समाधान से प्रसन्न ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सीएम कैंप कार्यालय, बगिया आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण का भरोसेमंद केंद्र बन चुका है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान के लिए यहां पहुँचते हैं। बिजली, सड़क, पेयजल या विकास कार्यों से जुड़ी समस्याओं पर कार्यालय द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया जाता है और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। जनसमस्याओं को लेकर सीएम कैंप कार्यालय की सक्रिय पहल से ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत हुआ है। सीएम कैंप कार्यालय की बदौलत आमजन में यह विश्वास जगा है कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *