धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नक्सल अतिसंवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कारीपानी के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच रात से मुठभेड़ जारी है। घंटों हुई मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली के मारे जाने की खबर सामने आई है। जिला पुलिस टीम सर्चिंग में जुटी हुई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में नक्सली दहशत और बढ़ गई है।
डीआरजी धमतरी टीम एवं डीआरजी गरियाबंद की संयुक्त नक्सल ऑपरेशन टीम द्वारा एक नक्सली को मार गिराया गया है। बता दें कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली के खिलाफ आपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसके लिए लगातार डीआरजी व जवानों मिलकर सर्चिंग अभियान चला कर नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
एएसपी मधुलिका सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि नगरी ब्लाक के नक्सल अतिसंवदेनशील क्षेत्र के ग्राम कारीपानी के जंगल में 26 अगस्त की रात से जिला पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। घंटों हुई मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली को जवानों ने मार गिराया है। जवानों को सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस सर्चिंग में जुटी हुई है। क्षेत्र में नक्सली घटना की खबर होने के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं नगरी ब्लाक के नक्सल अतिसंवदेनशील क्षेत्र के गांवों में इस घटना के बाद से दहशत है। क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।