कांकेर : जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के तियारपानी में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में एक महिला, दो पुरुष समेत 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. वहीं मौके से एक एसएलआर, एक थ्री नॉट थ्री,एक 12 बोर की बंदूक भी बरामद किया गया है.
महिला समेत 3 नक्सली ढेर
इस मुठभेड़ में सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर श्रवण(8 लाख), नगरी एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर राजेश(5 लाख), बसंती(1 लाख) समेत 3 नक्सली ढेर हुए हैं. तीनों के शव बरामद हो गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
मारे गए तीनों नक्सलियों पर 14 लाख रूपये का ईनामी था. वहीं मौके से 01 नग एसएलआर, 1 नग 303 रायफल, 1 नग 12 बोर समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.
सर्च अभियान जारी
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, तभी जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला. फिलहाल, रुक-रुककर फायरिंग जारी है. आशंका जताई जा रही है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं.
मुठभेड़ को लेकर बोले सुन्दरराज पी.
पुलिस महानिरीक्षकए बस्तर रेंज सुन्दरराज पी.ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों और कठिन मौसम के बावजूद बस्तर में तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बल भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप और बस्तरवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप जनजीवन और संपत्ति की सुरक्षा हेतु पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं.
पुलिस महानिरीक्षक ने माओवादी कैडरों से अपील की कि वे यह यथार्थ स्वीकार करें कि माओवाद समाप्ति के कगार पर है. अब समय आ गया है कि वे हिंसा का मार्ग त्याग कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा से जुड़ें. यदि वे अवैध और हिंसक गतिविधियाँ जारी रखते हैंए तो उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे.