नगर निगम अधिकारी के ठिकानों पर ईओडब्लू की रेड; 5 फ्लैट के दस्तावेजों के साथ नगदी-जेवरात बरामद

Featured Latest मध्यप्रदेश

इंदौर : इंदौर में ईओडब्लू की टीम ने नगर निगम के सस्पेंडेड अधिकारी राजेश परमार के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ती के मामले में की गई है. इंदौर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम राजेश परमार के तीन ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान 5 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज, नगरी और जेवरात बरामद हुए हैं.

टैक्स वसूली, CM हेल्पलाइन में गड़बड़ी का आरोप

नगर निगम के सस्पेंडेड सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) राजेश परमार कुमार पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं. वह जोन 16 में तैनात थे, जहां उन पर टैक्स वसूली और CM हेल्पलाइन मामलों में गबबड़ी करने का आरोप है. राजेश परमार 1988 में नगर निगम में बेलदार के पद पर भर्ती हुए थे. हालांकि बाद में प्रमोशन पाकर वह सहायक राजस्व अधिकारी बन गए. राजेश परमार पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी के दौरान अपने सगे-संबंधियों के नाम पर कई संपत्तियां खरीदी हैं.

जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं

EOW की टीम राजेश परमार के ठिकानों पर मिले दस्तावेजों को खंगाल रही है. संपत्ति का पूरा विवरण सामने आने के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि राजेश परमार के आय से कई गुना ज्यादा संपत्ति अर्जित कर चुके हैं. EOW DSP रीना गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान कई संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. इन संपत्तियों की कीमत करोड़ों में है. जांच अभी भी जारी है और कई और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हो सकते हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *