रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित विमतारा भवन में रविवार को माँ कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन समिति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में भव्य राज्य स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने, उनकी प्रतिभा को सम्मानित करने और समाज में शिक्षा के महत्व को स्थापित करने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल साबित हुआ।
मेधावी विद्यार्थियों को मिली आर्थिक सहायता
समारोह में UPSC, MBBS, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को समिति की ओर से चेक के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
162 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र
इसी कड़ी में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले लगभग 162 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान ने विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे समाज का गौरव बढ़ाया।
डॉक्टर शैलेन्द्र साहू को मिली मरणोपरांत श्रद्धांजलि
बलौदाबाजार जिला अस्पताल में पदस्थ रहे स्वर्गीय डॉ. शैलेन्द्र साहू के अतुलनीय कार्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनके पिता श्री सी.आर. साहू को मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता जगत के प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में मीडिया जगत की सराहनीय सेवाओं को मान्यता देते हुए वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित पत्रकारों में चन्दन साहू (नवभारत), कौशल स्वर्णबेर (दैनिक भास्कर), प्रदीप साहू (अपलक टाइम्स), संतराम साहू (पत्रिका), दिलीप साहू (स्वराज एक्सप्रेस), अशोक कुमार साहू (अनमोल न्यूज24 व अरपा छत्तीसगढ़) शामिल रहे। इस गरिमामयी अवसर पर समिति द्वारा प्रकाशित संग्रहणीय स्मारिका “राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान–2025” का भव्य विमोचन भी किया गया।
दो सत्रों में संपन्न हुआ समारोह
प्रथम सत्र
प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और प्रमुख अतिथि समाजसेवी अशोक कुमार साहू (रायपुर) रहे।अध्यक्षता उच्च न्यायालय बिलासपुर के अधिवक्ता लवकुश साहू ने की।विशिष्ट अतिथियों में अपर कलेक्टर एवं उप सचिव राजभवन श्रीमती निधि साहू, प्रमुख कृषि वैज्ञानिक डॉ. घनश्याम साहू और राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा दिनेश साहू सम्मिलित रहीं।मंच संचालन श्रीमती भारती साहू एवं सुरेश साहू ने किया।
द्वितीय सत्र
द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग संभाग के कमिश्नर IAS सत्यनारायण राठौर उपस्थित रहे।
अध्यक्षता शिक्षाविद कमलकांत साहू ने की।विशिष्ट अतिथियों में डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल, संयुक्त संचालक जनसंपर्क धनंजय राठौर, बीएचईएल के पूर्व निदेशक नारायण साहू, सीएसईबी के निदेशक सतीश गजपाल, कनाडा से पधारे प्रोफेसर डॉ. युवराज गजपाल, एनआईटी की प्रोफेसर डॉ. मृदु साहू तथा वरिष्ठ पत्रकार अनंतराम साहू शामिल हुए।मंच संचालन डॉ. (श्रीमती) सरिता साहू, ओम प्रकाश साहू अंकुर ने किया।
प्रेरणादायक उद्बोधन
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि दुर्ग संभाग के कमिश्नर IAS सत्यनारायण राठौर ने कहा “समाज के सामूहिक प्रयास से हर प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपनी मंजिल तक पहुँच सकता है। यह जिम्मेदारी हम सबकी है कि हम बच्चों को अवसर और सहयोग दें।”
समिति का संदेश
समिति के संस्थापक प्रो. घनाराम साहू, अध्यक्ष टेकराम साहू, सचिव बेदलाल साहू और कार्यक्रम संयोजक व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, सह संयोजक नारायण साहू, अनिल साव, रामकृष्ण साहू, श्रीमती वीणा साहू, श्रीमती भारती साहू ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा “हमारा उद्देश्य केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को यह विश्वास दिलाना है कि पूरा समाज उनके साथ खड़ा है। सामूहिक सहयोग से ही हम एक शिक्षित और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।”
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बना, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश भी दिया कि शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है और सामूहिक सहयोग से ही आने वाली पीढ़ियाँ प्रगति की राह पर अग्रसर हो सकती हैं।