बाइक और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत:हादसे में युवक की मौत, दो लोग घायल

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| बलौदाबाजार के पलारी से 10 किलोमीटर दूर लवन-खरतोरा मार्ग पर बुधवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रोहासी खैरी मोड़ पर उस वक्त हुआ, जब बाइक और पिकअप आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच भिड़ंत हो जाने से बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बास बिनौरी निवासी तीन युवक बाइक का वाइजर खराब होने पर बुधवार रात इसे बनवाने के लिए रोहासी जा रहे थे। रास्ते में रोहासी खैरी मोड़ पर सामने से आ रही पिकअप वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक चित्रजन ध्रुव (22 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मृतक के दो साथी राहुल ध्रुव (19 वर्ष) और करण यादव (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जमा लोगों ने पलारी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं दोनों घायल युवकों को पलारी अस्पताल ले जाया गया। घायल युवकों ने बताया कि बाइक चित्रजन की थी, जिसमें आई खराबी को ठीक करवाने के लिए वे लोग रोहासी जा रहे थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *