भोपाल। राजधानी में हिंदू छात्राओं के साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सरगना बताए जा रहा फरहान को पुलिस की गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध से जुड़े स्थानों की पहचान के लिए शुक्रवार रात पुलिस उसे सीहोर जिले के बिलकिसगंज ले जा रही थी। रास्ते में उसने एसआइ का रिवाल्वर छीनकर भागने की कोशिश की, छीनाझपटी में गोली उसके दाहिने पैर में लग गई।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को फरहान को रिमांड पर लिया गया था। उससे मामले में फरार चल रहे आरोपित अबरार के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पहले वो लोग अक्सर बिलकिसगंज के एक रूम में जाते थे। उसकी पुष्टि के लिए रात करीब 11 बजे हमारी टीम फरहान को गाड़ी में बैठाकर बिलकिसगंज की ओर जाने लगी।
रातीबड़ के आगे ग्राम सरवर के पास फरहान ने कहा कि मैं सुबह से पेशाब नहीं गया हूं। इस पर गाड़ी रोकी गई। एसआइ विजय भामरे उसे पेशाब कराने के लिए लेकर गए तभी फरहान ने उनकी सर्विस रिवाल्वर को छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। गाड़ी में बैठे दूसरे साथी मदद के लिए आ पाते, इससे पहले ही झूमाझटकी के दौरान पिस्टल से गोली चल गई, जो उसके दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
छठे आरोपित तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस
टीआईटी कालेज से जुड़े गिरोह के साहिल सहित उसके पांच साथी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक आरोपित अबरार फरार है। पुलिस का कहना है कि अबरार की भी लोकेशन मिल चुकी है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। इस मामले में तीन थानों में पांच एफआईआर दर्ज हैं।
टूटेगा आरोपितों का अड्डा
दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कांड में आरोपित युवक टीआईटी कालेज की छात्राओं को कालेज के पास स्थित एक क्लब-रेस्टोरेंट पर लेकर जाते थे। क्लब में कई कमरे मिले हैं। बताया जा रहा है इन्हीं कमरों में पीड़िताओं से दुष्कर्म कर वीडियो बनाए गए हैं। यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपित फरहान को मौके पर ले जाकर क्राइम सीन का रिक्रिएशन करवाया था। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि क्लब की जांच की जा रही है। यदि क्लब संचालक का कोई दोष पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई होगी और पुलिस की संस्तुति पर प्रशासन द्वारा क्लब को तोड़ा जाएगा।
डांस स्टूडियो की आड़ में देह व्यापार चला रहा था साहिल
हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कांड में सक्रिय गिरोह बड़े शातिर ढंग से वारदात को अंजाम दे रहा था। छात्राओं को इस दलदल में फंसाने के लिए हर आरोपित की भूमिका तय थी। अब सामने आया है कि अशोका गार्डन क्षेत्र में डांस स्टूडियो चलाने वाला साहिल खान दरअसल इसकी आड़ में देह व्यापार करा रहा था। पुलिस को दिए बयान में साहिल और फरहान के झांसे में आई कई पीड़िताओं ने यह जानकारी दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक साहिल पिछले करीब दो साल से डांस क्लास संचालित कर रहा था। वहां आने वाली युवतियों को वह रुपयों का लालच देकर या फिर ब्लैकमेल कर देह व्यापार के धकेलता था। वह शहर के आसपास फार्म हाउस में होने वाली पार्टियों में भी इन युवतियों को भेजता था। आरोपित डांस स्टूडियो में आने वाली हिंदू युवतियों की दोस्ती भी अपने दूसरे दोस्तों से करवाता था। उनकी पूरी कोशिश होती थी कि वहां पहुंची हिंदू लड़की किसी न किसी के झांसे में आ जाए। एक बार ऐसा हुआ तो आरोपित वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देते थे। पीड़िताओं के इस सनसनीखेज दावे के बाद पुलिस एक बार फिर आरोपित साहिल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, ताकि देह व्यापार के पूरे प्रकरण का भांडाफोड़ किया जा सके।