किसान जे.ई. कैंथा ने सहकारी समिति से लिया टोकन, 92 हजार रुपए खाते में पाकर हुए गदगद

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : खरीफ वर्ष 2025-26 के तहत जिले में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। इसी क्रम में कोरिया जिले के सलबा निवासी किसान श्री जे.ई. कैंथा ने तुंहर टोकन मोबाइल ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त कर आज 39.20 क्विंटल धान विक्रय किया।

धान विक्रय के बदले 92,864 रुपए उनके बैंक खाते में पहुंचने पर वे अत्यंत प्रसन्न नजर आए। 49 वर्षीय किसान श्री कैंथा ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 8 एकड़ भूमि में धान की खेती की थी। खरीदी केंद्र में उन्होंने 39 क्विंटल 20 किलो धान बिक्री के लिए प्रस्तुत किया था।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय लिया गया है। जिले में किसानों से धान का क्रय समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किया जा रहा है।

श्री कैंथा ने बताया कि धान बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग वे खाद-बीज की खरीदी, खेत निर्माण तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार और सहकारी समिति की सुगम, पारदर्शी व्यवस्थाओं के लिए आभार जताया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *