विजय जुलूस में मारपीट : विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी और उसकी बेटी को मारा, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 में सुमित साहू के विजय जुलूस में जमकर मारपीट हुई। जुलूस के दौरान प्रत्याशी सुमित साहू के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी सुनील साहू और उनकी 18 साल की बेटी के साथ मारपीट की। सुनील साहू भी जनपद सदस्य प्रत्याशी थे। मारपीट के बाद वे रामानुजनगर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने सुमित साहू, सागर साहू, बृजभूषण साहू, निर्मला साहू और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रायपुर में विजय जुलूस में चली गोली 

रायपुर से देर रात गोली चलने का मामला सामने आया है। यहां के कोटा के चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी के पास आधी रात  कांग्रेस पार्षद के विजय जश्न के दौरान फायरिंग की गई। मामले में विजयी जुलूस के बाद कार्यकर्ताओं के शोर मचाने से नाराज अकादमी संचालक ने एयरगन से फायर किया है।

कार्यकर्ता की कमर में लगा छर्रा 

दरअसल, यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है। जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी की पार्षद पद पर जीत के बाद विजय जुलूस निकाली गई थी। इसी दौरान एयरगन से फायरिंग की गई। वहीं एयरगन फायर में भूपेश चंद्राकर नामक कांग्रेसी कार्यकर्ता के कमर में छर्रा जाकर लगा है। जिसके बाद आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अकादमी संचालक के घर पर पथराव कर दिया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *