जमीन विवाद को लेकर मारपीट, सीमांकन करने गए तहसीलदार, पटवारी खेतों में भागते दिखे, 14 के खिलाफ मामला दर्ज

Featured Latest मध्यप्रदेश

ग्वालियर : जिले में सीमांकन के दौरान विवाद के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया. मौके पर लाठी-डंडे तो चले ही जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इतना ही नहीं पटवारी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई, जिसके चलते राजस्व टीम को मौके से भागना पड़ा. पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव,आरआई सहित पटवारी को खेत से दौड़ लगाकर भागते हुए देखा गया.

कोर्ट के आदेश के बाद हो रहा था सीमांकन

दरअसल सिरोल थाना क्षेत्र के सुरक्षा विहार के पास जमीन सर्वे नंबर 899/3 पर भागीरथ पाल और बारेलाल पाल दोनों मालिकाना हक जताते हैं. दोनों का विवाद कोर्ट के सामने आया तो कोर्ट ने जमीन का सीमांकन कराने के आदेश दिया था. तहसीलदार अनिल राघव, नायब तहसीलदार महेन्द्र यादव, राजस्व निरीक्षक होतम सिंह यादव, राजस्व निरीक्षक राजकिशोर शर्मा, केके शर्मा हल्का पटवारी सिरोल की टीम के साथ वह भी जमीन का सीमाकंन कराने पहुंचे थे. जब सीमांकन लिए टीम मुड्डी लगा रही थी, तभी बारेलाल और भागीरथ के परिजन ने इस पर ऐतराज किया. सीमांकन रुकवाकर एक पक्ष ने हमला कर दिया. सीमांकन कर रही टीम पर हमला हुआ तो टीम के सभी लोग खेतों की तरफ दौड़कर भागे और अपनी जान बचाई.

14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हुरावली मेहरा में हाई कोर्ट के आदेश पर सीमांकन करने यहां राजस्व अमला पहुंचा था. पूरे मामले में थाना सिरोल पुलिस ने पटवारी अजय सिंह राणा की शिकायत पर 14 लोगों पर FIR दर्ज की है. जिसमें आवेदक पक्ष के भागीरथ पाल और दूसरे पक्ष से बारेलाल पाल पक्ष के लोगों पर FIR हुई है. सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने कहा कि मामले में राजस्व टीम और पटवारी की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और शीघ्र ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *