डस्ट लेकर जा रही हाइवा के टायर फटने से लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दंतेवाड़ा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में एकबार फिर आगजनी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बैलाडिला से आर्सेलर मित्तल कंपनी का डस्ट लेकर जा रही एक हाइवा में अचानक आग लग गई। वहीं आग इतनी भयानक लगी कि हाइवा आग से जल कर पूरी तरह खाक हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग को बुझाने की कोशिश कर रही है।

बताया जा रहा है कि हाइवा ट्रक का टायर फटने से ट्रक में आग लगी। इसके बाद तुरंत हाइवा को चला रहे ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। वक्त रहते ड्राइवर अगर वाहन से नहीं कूदता तो, शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था। इसके साथ ही ट्रक में आग नकुलनार के पास पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर लगी थी। अगर पेट्रोल पंप के ठीक सामने आग लगती तो एक बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना थी।

बता दें कि आर्सेलर मित्तल कंपनी का वेस्ट ढोने वाली गाड़ियां ओवरलोड भर कर सड़कों पर दौड़ती है। क्षमता से अधिक माल भरने की वजह से ही टायर फटा और ट्रक जल कर खाक हो गई।

दो घंटे से बंद सुकमा-दंतेवाड़ा सड़क

बीच सड़क में ट्रक में आग लग जाने की वजह से दंतेवाड़ा से सुकमा जाने वाली सड़क दो घंटे से बंद हैं। मौके पर पुलिस के द्वारा जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से फायर बिग्रेड वाहन बुलाई गई है जिसके आने के बाद आग को बुझाया जा रहा है, इसके बाद ही सड़क बहल होगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *