मुरैना। घर के आगे गाड़ी घुमाने की बात को लेकर कुछ लोगों ने पार्षद पर फायरिंग कर दी। पार्षद ने घर के अंदर भागकर जान बचाई। दोनों पक्षों के बीच रंजिश नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शुरू हुई थी। पार्षद की शिकायत पर चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
केस दर्ज करने के लिए दिए धरना
वार्ड 24 के पार्षद प्रदीप यादव ने आधा सैकड़ा लोगों के साथ बुधवार रात 11 बजे एसपी बंगले के बाहर धरना दे दिया। पार्षद ने बताया कि उनकी जान लेने के लिए बंदूक व पिस्टल से सीधे फायर किए गए, लेकिन स्टेशन रोड थाने में सही धाराओं में केस दर्ज नहीं हो रहा।
पार्षद समर्थकों ने किया एसपी बंगले का घेराव
एसपी बंगले के बाहर आधा घंटे से ज्यादा देर तक चले हंगामे के बाद सीएसपी दीपाली चंदौरिया, स्टेशन रोड टीआइ अमर सिंह सिकरवार, कोतवाली टीआइ दीपेंद्र यादव पहुंचे। पार्षद ने दावा किया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है, अगर वह घर के अंदर नहीं भागता ताे गाेलियां उसे लगती।
सीसीटीवी फुटेजे के आधार पर केस दर्ज
सीसीटीवी खंगाले तो पार्षद की ओर बंदूक व पिस्टल से सीधे फायर करते आरोपित दिखे। इसके बाद पार्षद प्रदीप यादव शिकायत पर थाने में सुभाषनगर निवासी पवन यादव, शिवसिंह यादव, सौरव यादव और तुस्सीपुरा निवासी सौरभ गुर्जर पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया।
पार्षद चुनाव से चल रही थी रंजिश
बताया गया है बीते नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड 24 से प्रदीप यादव के खिलाफ पवन यादव भी पार्षद का चुनाव लड़ा था। इसमें प्रदीप यादव को करारी हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव के दौरान से ही दोनों पक्षों में रंजिश शुरू हुई जो बुधवार की देर रात मामूली बात पर संघर्ष में बदल गई।