बिलासपुर। तोरवा के पटेल मोहल्ल से गायब पांच साल की बच्ची की लाश मस्तूरी क्षेत्र में मिली है इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्ची के पिता को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। तोरवा क्षेत्र के पटेल मोहल्ला में रहने वाली राधिका लहरे(35) रोजी मजदूरी करती हैं। गुस्र्वार की रात उसने तोरवा थाने में अपनी पांच साल की बेटी पायल लहरे के गायब होने की सूचना दी।
महिला ने बताया कि उसकी बेटी दोपहर दो बजे तक घर में ही थी। इसके बाद वह अपने पापा मन्नू लहरे के साथ घर से निकली थी। शाम तक घर नहीं आने पर महिला ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की। इधर मन्नू लहरे भी घर नहीं पहुंचा था। इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की सुबह मस्तूरी क्षेत्र के कर्रा स्थित एनीकट में मासूम की लाश मिली।
पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर इसकी सूचना आसपास के थानों में दी। इधर बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस ने राधिका से संपर्क कर फोटो दिखाया। उसने अपनी बेटी की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने मन्नू लहरे की तलाश तेज कर दी। थोड़ी ही देर में उसने तोरवा से हिरासत में ले लिया गया। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। तोरवा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि बच्ची के मौत का कारण पीएम रिपोर्ट से होगा। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। उसके पिता से पूछताछ की जा रही है। इसमें वह गोलमोल जवाब दे रहा है।